श्री व्दादश ज्योतिर्लिगेश्वर अभिषेक
प्रति दिन प्रातः 05:30 से

श्री व्दादश ज्योतिर्लिगेश्वर महादेव बारह ज्योतिर्लिंगों का समावेश है। इनकी विधि विधान से पूजा अर्चना करने से बारह ज्योतिर्लिंगों का पुण्य एक साथ प्राप्त होता है। आप अपने पुरे परिवार के साथ श्री व्दादश ज्योतिर्लिगेश्वर अभिषेक का लाभ ले सकते है।

भगवान व्दादश ज्योतिर्लिगेश्वर महादेव जी का अभिषेक प्रति दिन मन्दिर पर पदस्थ आचार्य गणों व्दारा यजमानो के संकल्प पर किया जाता है। जो भी यजमान अभिषेक कराना चाहते है वे मन्दिर ट्रस्ट के कार्यालय फोन न. 07374232465 पर, या कार्यालय में पदस्थ मैनेजर सा. श्री जोशी जी मोबाइल न. 7489883462 से या आचार्य जी श्री प्रमोद जी नागर मोबाइल न. 9826685451 से सम्पर्क कर अभिषेक का दिनांक निश्चित कर सकते है। दिनांक निश्चित होने के पश्चात कार्यालय से अभिषेक हेतु आवश्यक सामग्री कि सूची उक्त महानुभाओ से मिलेगी यह आधुनिक माध्यम जैसे व्हाट्सप्प से भी ले सकते है। जो यजमान सामग्री लाने में असमर्थ हो, वे सामग्री कि मूल्य दे देवे, सामग्री अभिषेक के पूर्व प्रातः मन्दिर से उपलब्थ हो जाएगी | अभिषेक करने के लिये आपको भारतीय वेश भूषा ( धोती – कुर्ता ) में सपरिवार प्रात: 05:30 पर उपस्थित होना अनिवार्य है। क्योकि अभिषेक प्रारम्भ होने का समय प्रात: 06:00 बजे निश्चित है। भगवान के अभिषेक कई प्रकार के होते है सभी कि सामग्री वह विधि भिन्न होती है अत: अभिषेक निश्चित करते समय इसका ध्यान रखे।