श्रावण सोमवार उत्सव
4 जुलाई 2023 - 17 जुलाई 2023
शाम 4 बजे तक जलाभिषेक
श्री अंजनीलाल मंदिर धाम, ब्यावरा

श्रावण मास को वर्ष का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने के प्रत्येक सोमवार को श्रवण सोमवर के रूप में मनाया जाता है। जिस पर महादेव शिव की पूजा करने का बड़ा महत्व है।

प्रतिवर्ष श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को मन्दिर धाम पर स्थित भगवान व्दादश ज्योतिर्लिंगेश्वर महादेव जी का प्रात: बहुत से यजमानो के व्दारा सामूहिक अभिषेक किया जाता है। ज्यादा यजमान होने से दो या तीन बार सामूहिक अभिषेक किये जाते है। मन्दिर पर पूरे श्रावण मास में अपार जन समुदाय पधारता है लेकिन प्रति सोमवार इनकी संख्या कई गुना हो जाती है हर दर्शनार्थी भगवान का जलाभिषेक कर पुण्य प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य करता है।

सांय: 4 बजे तक हजारों भक्त जलाभिषेक करते है। उसके पश्चात् भगवान का चांदी के आभुषानो का विशेष श्रंगार किया जाता है। हर दिन हर सोमवार अलग-अलग श्रंगार किया जाता है। जो दर्शनीय व पुण्य दायक होता है। सभी दर्शनार्थियों को पूरे मास विभिन्न प्रकार के प्रसादो का वितरण ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।

व प्रति सोमवार रात्रि को जिले कि प्रसिद्ध भजन मण्डलियो के भजनों का कार्यक्रमों भी होते है। जिसमे सेकड़ो लोग पूरी रात भजनों का आनन्द लेते है। भोर होते-होते आरती होकर कार्यक्रम का समापन होता है।