नवरात्रि महोत्सव प्रतियोगिताएं
16 अक्टूबर 2023 - 24 अक्टूबर 2023
प्रतियोगिता अनुसार
श्री अंजनीलाल मंदिर धाम

श्री अंजनीलाल मंदिर धाम ब्यावरा पर नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत आभार। आप सभी प्रतिभागी अपना सर्टिफिकेट यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

श्री अंजनीलाल मंदिर धाम ब्यावरा पर नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर सोमवार 16 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को हीं सायंकाल 06 बजे से गीत-भजन गायन प्रतियोगिता और 17 अक्टूबर को सांयकाल 06 बजे नृत्य प्रतियोगिताओं में अपने बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिये प्रतिभागी के रूप में मंदिर धाम पर भेजने बाबत्

महोदय,

उपरोक्त विषय में आग्रह है कि श्री अंजनीलाल मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा आपके सहयोग से प्रतिवर्ष नवरात्रि महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक करता रहा हैं. इस वर्ष पुन: हम प्रतियोगिताओं की परंपरा को आपके सहयोग से बनाएं रखना चाहते है. इसमें आपके उल्लेखनीय सहयोग की आवश्यकता है. प्रतियोगिता की तिथि, समय और अन्य जानकारी प्रस्तुत है. कृपया उपरोक्त सूचना को उन बच्चों को विशेष रूप से पहुंचाने का कष्ट करें जो प्रतियोगिता की विधा में पारांगत है. कुल मिलाकर 03 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं.

पहली प्रतियोगिता संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता का समय प्रातः 10.30 रहेगा जबकि शेष दो अन्य प्रतियोगिता का समय सायंकाल 06 बजे रहेगा. स्थान श्री अंजनीलाल मंदिर धाम निर्धारित है. गायन में एकल व नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी एकल एवं समूह में भाग ले सकते है.

प्रतियोगिता क्रमांक 01- भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता---इसका समय प्रातः 10.30 बजे रहेगा. इस प्रतियोगिता में क्लास 09 से 12 तक में पढ़ने वाले बच्चे भाग ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में पूर्व की तरह रामायण, महापुरुषों, हमारी संस्कृति से जुड़े 100 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र होगा जिनके उत्तर प्रतिभागी को उत्तर पुस्तिका में गोल घेरे के रूप में निशान लगाकर देना होगा. इसका समय एक घंटे का रहेगा.

प्रतियोगिता क्रमांक 02- गीत-भजन गायन प्रतियोगिता --- इसका समय सायंकाल 06 बजे रहेगा. इस विधा में प्रतिभागी अध्ययनरत विद्यार्थी होंगे. इसके लिये कोई उम्र अथवा बालक-बालिका का बंधन नहीं है.

प्रतियोगिता क्रमांक 03- नृत्य प्रतियोगिता इसका समय सायंकाल 06 बजे रहेगा. इस विधा में भी प्रतिभागी अध्ययनरत विद्यार्थी होंगे. इसके लिये कोई उम्र अथवा बालक-बालिका होने का बंधन नहीं है. जो भी इसमें भाग लेना चाहे वह ले सकता है. लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखा जाये कि प्रतिभागी अपनी विधा में पूर्व से अनुभव रखता हो.

विशेष------- 01. सोमवार, 16 अक्टूबर-2023 को सायंकाल होने वाली गीत-भजन गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अगर अपने पसंदीदा वाद्य यंत्र के साथ ही गाना है तो उनको स्वयं के वाद्य यंत्र साथ में लाने होंगेे. सामान्यत तौर पर तबले, हारमोनियम, प्यानो वाद्य यंत्र की व्यवस्था मंदिर पर रहेगी. 02. मंगलवार, 17 अक्टूबर-2023 को होने वाली नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अगर अपने पसंदीदा वाद्य यंत्र की धुन के साथ नृत्य करना है तो उनको स्वयं के वाद्य यंत्र साथ में लाने होंगेे. सामान्यत तौर पर तबले, हारमोनियम, प्यानो वाद्य यंत्र की व्यवस्था मंदिर पर रहेगी. 03. दोनो प्रतियोगिताओं का समय सायंकाल 06 बजे रहेगा. दोनो प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी बच्चों को विजयादशमी पर्व के दिन सायंकाल 06 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जायेगा. 04. प्रतियोगिताओं का स्थल श्री अंजनीलाल मंदिर धाम रहेगा. प्रतियोगिताओं में भारतीय संस्कृति से जुड़े धार्मिक, पारंपरिक गीत-नृत्य की प्रस्तुति को हीं स्वीकार किया जायेगा. 05. प्रतिभागी को अपनी किसी भी प्रस्तुति के लिये अधिकतम 4 से 5 मिनिट का समय दिया जायेगा. एकल, समूह में भी प्रतिभागी दोनो प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. 06. जिस प्रतिभागी को जिस गीत-भजन पर नृत्य की प्रस्तुति देना है वह पूर्व से चयन कर अवगत कराते हुए उसको पेनड्राईव में अथवा मोबाईल में सेव करके लाने का कष्ट करें. जिससे समय की बचत हो सके. भवदीय

श्री अंजनीलाल मंदिर ट्रस्ट परिवार, ब्यावरा

संपर्क सूत्र - संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता के लिए - 94250 37599, 9560326501, 9425038045 गायन प्रतियोगिताके लिए - 9826605578, 9425037505, 9109100923 नृत्य प्रतियोगिता के लिए - 9425423363, 9425037699, 9893261994