श्री गणेश उत्सव
19 सितंबर 2023
पुरे दिन
श्री अंजनीलाल मंदिर धाम, ब्यावरा

श्री गणेश के जन्मदिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। लोग अपने घरों में गणेश की मूर्तियां लाते हैं और 11 दिनों तक उनकी सेवा व पूजा करते हैं। और अंतिम दिन गणेश की मूर्ति को विधि विधान के साथ पानी में विसर्जित किया जाता है। यह कहकर की अगले वर्ष आप जल्दी आना।

प्रति वर्ष भाद्पद शुक्ल पक्ष 4 से भाद्पद शुक्ल पक्ष 14 तक (ग्यारह दिवस) मन्दिर धाम पर श्री गणेश उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव में मन्दिर धाम में स्थित श्री गणेश जी के मन्दिर को आकर्षक रूप में पुष्पों व विधुत से सजाया जाता है। भगवान की प्रतिमा का बहुत ही मनोहारी श्रंगार किया जाता है। समस्त दिनों में प्रात: व साय: काल भक्तो द्वारा भजनो का आयोजन चलता रहता है। पुरे उत्सव में प्रतिदिन सेकड़ो दर्शनार्थी पधार कर उत्सव में भाग लेते है।