दर्शन
जैसे मां दुर्गा के लिए महा नवरात्रि मनाई जाती है। भगवान विष्णु के अवतार श्री राम के लिए नौ दिनों तक चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है।
मन्दिर धाम पर भगवान श्री राम जी के भव्य विशाल व दर्शनीय मन्दिर में भगवान श्री राम दरवार कि प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से चेत्र माह में प्रथम नवरात्री आने पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव के आयोजन का सुप्रारम्भ किया गया। इस आयोजन में श्री राम चरित मानस का अखण्ड पाठ व भजन पूजन अभिषेक हवन शान्ति आदि किये जाते है।